भोंपूराम खबरी,रामनगर। नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास के गुजर रही सड़कों पर कभी-कभी सफर करना भारी पड़ जाता है. ऐसी ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा शुक्रवार शाम देखने को मिला. यहां अचानक सड़क पर हाथियों का झुंड आ गया. हाथियों का झुंड देखकर कार और स्कूटी सवार लोगों की सांसें अटक गई थी।
इस दौरान वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार व्यक्ति की हाथियों का झुंड देखकर घबराहट हो गई जिस कारण उसने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूटी समेत रोड पर जा गिरे दोनों शख्स इसी बीच हाथियों का झुंड स्कूटी की तरफ लपका लेकिन गनीमत रही की स्कूटी सवारों ने बमुश्किल वहां से भाग कर अपनी जान बचाई । बाकी राहगीरों ने भी किसी तरह हाथियों के झुंड से अपना पीछा छुड़ाया।
ये पूरा मामला रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत पाटकोठ सीतावनी मार्ग का है. बताया जा रहा है अचानक तेज़ी के साथ हाथियों का झुंड मार्ग पर आ गया था. काफी देर तक हाथियों का झुंड बीच सड़क पर ही खड़ा रहा. इस दौरान कई गाड़ियां भी जाम में फंस रही.।वहीं मौजूद लोगों द्वारा घटना का वीडियो बना लिया गया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।