भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। स्वर्गीय संदीप संधू स्मृति रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान कर अपने दिवंगत मित्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस बार के रक्तदान शिविर की खास बात यह थी कि सभी युवाओं ने डबल पैक डोनेट किया जिसके अंतर्गत ब्लड व प्लाज्मा दोनों को संग्रहित किया गया।
गुरुवार सुबह से ही किच्छा रोड स्थित सरकारी रक्त कोष में जुटे युवाओं ने अपना रक्तदान किया। शिविर में लगभग दो सौ रक्तदाताओं ने रक्तदान किये। ज्ञात हो कि स्थानीय डिग्री कालेज के छात्र नेता संदीप संधू का ग्यारह वर्ष पूर्व एक मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया था। उनकी मृत्यु के एक वर्ष बाद से ही उनकी स्मृति में उनके मित्रों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा, सुशील गाबा, डॉ राम बिहारी वर्मा, डॉ जवाहर लाल चौधरी, संदीप सिंह संधू, आशीष ग्रोवर आशु, सतीश यादव, मधु गुप्ता, जावेद अख्तर, अनिल कुमार, विवेक कुमार, विनोद कुमार, सौरभ शर्मा, इन्द्र वाधवा, गुरबीर सिंह बराड़ साहब सिंह गुरविंदर सिंह विर्क, सुखविंदर सिंह गौरव खुराना, मनमीत सिंह , संदीप बाबा, अमित कक्कड़, नितिन गक्खर, सतपाल सिंह सत्तू, जसपाल बालाजी, इकबाल बाजवा, कृपाल संधू, हैप्पी रंधावा, मनोज शर्मा, विक्की संधू, विकास विश्वास, गौतम घरामी, विजय मंडल, सोनू चीमा, हरजीत सिंह, अंग्रेज सिंह संधू, ओमप्रकाश चौधरी, सुनील , जसप्रीत सिंह, गुरमेज सिंह, रमित रजवार, विशु अरोरा, चमन खान, सनी खान, सन्नी पांडेय, दिलीप, बादशाह, दिलप्रीत चन्डी, मनोज साहनी, अमित हालदार, सहित सैंकड़ों युवा मौजूद थे।