भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। संघन मिशन इंद्रधनुष का तृतीय चरण सोमवार से शुरू हो गया। जिला चिकित्सायल,रूद्रपुर में माननीय महापौर रामपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम व द्वितीय चरण सफलता पूर्वक हुए है, आशा है कि ततीय चरण भी सफल होगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० राजेश कुमार आर्य द्वारा कहा गया कि संघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 जिले में तीन चरणों अगस्त,सितम्बर व अक्टूबर) में आयोजित किया जा रहा है। तृतीय चरण में 0-5 वर्ष की आयु तक के ड्रप आउट,गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे। जिला चिकित्सालय में महापौर व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा० आर०के० सिन्हा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीकाकरण का तृतीय चरण 9 सितम्बर 2023 से 14 सितम्बर 2023 तक चलेगा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा० मनोज शर्मा द्वारा सभी को पूर्व में ही निर्देश गए है कि जनपद में कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला बिना टीकाकरण के न रहें । उक्त कार्यक्रम में दीपा जोशी, ए०एन०एम०, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप महर, नन्दलाल, फील्ड सुपरवाईजर आदि मौजूद थे।