14 C
London
Saturday, July 27, 2024

संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया दमखम 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सीआरसी नगर क्षेत्र की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मौर्य एकेडमी अमरपुरी मे किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

शिक्षा विभाग की ओर से मौर्य अकैडमी अमरपुरी में क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व काबीना मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे शामिल हुए। इस दौरान नगर क्षेत्र के सीआरसी समन्वयक संजीव पांडे और नूर आलम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद पांडे ने कहा कि खेलों से छात्रों का शारीरिक विकास होता है साथ ही छुपी हुई प्रतिभाओं को भी मंच के माध्यम से सामने आने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। वही मुख्य निर्णायक की भूमिका में नूर आलम रहे। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की टीम प्रथम स्थान पर रही। वही द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोंगपुरी की टीम रही। इसके अलावा 100 मीटर की बालक दौड़ में वंश यादव ने प्रथम और रिंकू सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में संजना प्रथम स्थान पर और आदर्श नगर की रचना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालक वर्ग के प्राथमिक स्तर की दौड़ में रिंकू सैनी प्रथम, राजकीय प्राथमिक आदर्श नगर के आशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में संजना ने प्रथम और सुहानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर बालक वर्ग में सोहेल ने प्रथम, सुनील ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर स्तर की 100 मीटर बालिका वर्ग में निकिता ने प्रथम, मन्नत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की बालिका वर्ग में काजल ने प्रथम और फरहीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में विशाल ने प्रथम, आदेश द्वितीय स्थान पर रहे वही 400 मीटर बालक वर्ग में वंश यादव ने प्रथम और रोहन ने द्वितीय प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका वर्ग में संजना ने प्रथम और काजल ने दितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जूनियर स्तर के लोक नृत्य में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर ने प्रथम और राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानचित्र में अक्षरा ने प्रथम और मीनाक्षी द्वितीय तथा जूनियर स्तर पर नंदिनी शर्मा ने प्रथम और मन्नत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूरी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 80 अंक प्राप्त कर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ने बाजी मारते हुए चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गदरपुर के अध्यक्ष सतीश बत्रा, रजिया सुल्तान मदरसा गदरपुर के प्रबंधक सिब्ते नबी , इलाइट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शाहनूर अली, मौर्य अकैडमी गदरपुर के प्रबंधक आनंद कुमार मौर्य, माया कोली, अर्चना मौर्य, राकेश चौहान ‌, बलवंत सिंह, इंद्रनील कर, रमा अरोरा, अनीता यादव,अनूप दत्ता, राज कुमार शर्मा ,नरेंद्र नेगी ,हरगोविंद, एहसान मसीह, मिनती विश्वास सहित काफी संख्या में छात्र छात्राओं के अलावा अभिभावक मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »