6.4 C
London
Thursday, December 26, 2024

श्री रामलीला मंचन हेतु सक्रिय हुयी कमेटी, तैयारियों को लेकर हुयी बैठक

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपराम खबरी,रूद्रपुर।  नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला के मंचन को लेकर श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़ की अध्यक्षता में उनके निवास पर संपन्न हुयी जिसमें श्रीरामलीला मंचन को लेकर की जा रही तैयारियों, बजट, धर्मप्रेमी जनता के लिये पर्याप्त सुविधाओं, बजट आदि के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में अनेंकों महत्तवपूर्ण निर्णय व प्रस्ताव भी पारित किये गये।

बैठक में सर्वप्रथम श्रीरामलीला कमेटी के कोशाध्यक्ष नरेश शर्मा  द्वारा विगत वर्श का पूरा हिसाब किताब रखकर बैंलेंस आदि के बारे में जानकारी दी गयी। इसके बाद महामंत्री विजय अरोरा नें वर्श भर की कार्यवाही को सामनें रखा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़ नें अपने संबोधन में कहा कि इस श्रीरामलीला मंच को बहुत संघर्शाें के बाद हासिल किया गया है। इस संघर्श में गोलाबारी तक हो गयी, लेकिन कमेटी के सदस्यों एवं जनसहयोग से आज यह भव्य मंच श्रीरामलीला मंचन हेतु विराट एवं भव्य स्वरूप ले चुका है। श्री बेहड़ नें श्रीरामलीला का मंचन देखने आनें वाले दर्षकों के लिये पूरे पंडाल में नये पंखे लगवाने, मंच पर मरम्मत कार्य कर नया रंग-रोगन करनें, श्री रामलीला मंचन हेतु दृष्यों की भव्यता बढ़ानें के लिये श्रीरामनाटक क्लब के कलाकारो की ड्रेसों, सीनरी आदि के लिये बजट में बढ़ोत्तरी करनें, समस्त क्षेत्रवासियों से चंदा आदि का आग्रह करनें सहित अनेंकों मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होनें समस्त क्षेत्रवासियों से भी आह्वाहन किया कि वह प्रत्येक दिन श्रीरामलीला का भव्य मंचन देखने हेतु सपरिवार पधारें तथा इस रामकाज में खुलकर अपना आर्थिक सहयोग भी प्रदान करें। बैठक के अंत में सभी नये सदस्यों का स्वागत भी किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री विजय अरोरा नें किया।

इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के विजय जग्गा, राकेष सुखीजा, रघुवीर अरोरा, अमित अरोरा बोबी, राजकुमार छाबड़ा, केवल कृश्ण बत्रा, सुषील गाबा, हरीष अरोरा, आषीश मिड्ढा, विजय विरमानी, मनोज गाबा, अमित चावला आदि उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »