भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। श्री श्याम बाबा खाटू के जन्मोत्सव पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति शिवनगर द्वारा 23 नवंबर को ट्रांजिट कैंप से गल्ला मंडी तक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों बाबा भक्त प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गत सायं आयोजन समिति की एक बैठक ट्रांजिट कैंप में आयोजित की गई। बैठक में निशान यात्रा प्रारंभ स्थल ट्रांजिट कैंप थाना के सामने श्री राधा कृष्ण मंदिर से श्री खाटू श्याम मंदिर गल्ला मंडी तक के मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी गई।
वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि निशान यात्रा को भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। निशान यात्रा में श्री खाटू श्याम बाबा जी का शीश स्वरूप भव्य रूप से सुसज्जित पालकी में सजाकर विराजमान किया जायेगा। जिसके साथ बाबा भक्त ध्वज निशान लेकर भजन कीर्तन करते श्री खाटू श्याम बाबा जी की महिमा का गुणगान करते चलेंगे। बैंड बाजे तथा डीजे के मधुर धार्मिक संगीत के साथ निशान यात्रा ट्रांजिट कैंप श्री राधा कृष्ण मंदिर से दोपहर बारह बजे प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए झील मोड़, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पार्क, महाराजा रणजीत सिंह पार्क, मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक से होकर गल्ला मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचेगी। जहां पर बाबा भक्तों द्वारा केक काटकर श्री खाटू श्याम बाबा जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहां से निशान यात्रा वापस चामुण्डा मंदिर शिवनगर ट्रांजिट कैंप लौटेगी। मार्ग में अनेक स्थानों पर बाबा भक्तों द्वारा निशान यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। श्री चुघ ने बताया कि निशान यात्रा में शामिल होने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित, विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही आम जनता को भी सादर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी से श्री खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर आयोजित निशान यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। अयोजन समिति के संयोजक संजीव गुप्ता ने बताया कि श्री चामुण्डा देवी मन्दिर शिवनगर पर निशान यात्रा का समापन होगा। जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा विशाल भंडारे की व्यवस्था की गयी है। संजीव गुप्ता ने बताया कि निशान यात्रा में शामिल सभी श्याम भक्तों को समिति के द्वारा निःशुल्क निशान उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने सभी से राधा कृष्ण, मन्दिर पर ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की। श्री गुप्ता ने बताया कि कल सायं सात बजे से प्रीत विहार वार्ड 25 में श्री शनि मंदिर के समीप श्री खाटू श्याम बाबा जी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। जिसमे आमंत्रित भजन गायक कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। बैठक में सुरेंद्र गुप्ता, विकास बंसल, प्रेमपाल गंगवार, कृष्ण पाल गंगवार, वेद प्रकाश मौर्या, रविन्द्र सिंह, हरिओम, मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमित कोशिक अमित गौड़ शिवकुमार शिब्बू ज्ञान सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।