भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्र के सुरई वन क्षेत्र में शौच को गए एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। घटना से लोगों में दहशत फैला गयी है । जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पांच बजे खटीमा के ग्राम झाउपरसा निवासी 24 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद अपने घर से शौच के लिए जंगल • मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर ही झाडियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने रंजीत के ऊपर हमला कर उसे घसीटते हुए कुछ दू नहीं लौटा तो परिजन किसी अनहोनी की आशका को देखते हुए उसकी तलाश में जंगल की ओर गये।
जंगल में कुछ दू बैठे देख ग्रामीणों के साथ मिलकर शोर मचाया । जिसके बाद बाघ वहा से घने जंगल की ओर चला गया। परिजन ग्रामीणों युवक का शव बरामद किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही सुरई रेंज मनराल वन विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय मोहन सिंह धामी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दि एक नीजि कम्पनी में काम करता था। जो होली पर घर आया हुआ था तथा 15 मार्च को उसको वापस मुम्बई जाना था। है। सबसे बड़ा भाई मंजीत, मझला रजीत व छोटा सजीत है। तीनों भाई अविवाहित है।इधर वनक्षेत्राधिकारी मनराल ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार युवक पर हमला करना वाला बाघ है। जबकि हमले में गुलदार है। जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि हमलावर बाघ था या गुलदार मनराल ने बताया कि शासन की ओर से मृतक के प मुआवजे को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।