Thursday, March 20, 2025

शूटिंग डायरेक्टर ऑफ कंप्टीशन अशोक कुमार मित्तल ने शूटिंग मैदान का किया स्थलीय निरीक्षण

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शूटिंग के डायरेक्टर ऑफ कंप्टीशन (डीओसी) अशोक कुमार मित्तल ने सोमवार को रुद्रपुर में शूटिंग मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण में कई खामियां सामने आई, जिनमें शूटिंग स्थल का निर्माण गलत दिशा में करने, दरवाजों का आकार और दिशा गलत होने और ले-आउट का अधूरा होना शामिल था। यही नहीं अभी तक केवल 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। उन्होंने इंजीनियर से कमियों को दुरुस्त करने और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शूटिंग का मैदान तैयार किया जा रहा है। डीओसी अशोक कुमार मित्तल सोमवार को इंजीनियर के साथ रुद्रपुर शूटिंग मैदान पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन शूटिंग मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शूटिंग स्थल का निर्माण कार्य गलत दिशा में करने पर उसे सही दिशा में करने के लिए इंजीनियर को निर्देश दिया। वहीं शूटिंग स्थल का वर्कआउट एक मीटर की जगह 65 सेमी बनाया जा रहा है। साथ ही दरवाजे भी गलत दिशाओं में लगाये गए थे। ले-आउट का निर्माण भी अधूरा मिला उसे तत्काल पूरा करने के लिए कहा गया है। मित्तल ने इंजीनियर को निरीक्षण में मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की जरूरत जताई, अभी तक केवल 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी चम्पावत चन्दन सिंह बिष्ट, ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »