7.2 C
London
Thursday, December 12, 2024

शिव पार्बती रामलीला कमेटी और थानाध्यक्ष आमने सामने

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। आवास विकास में शिव पार्वती रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में रोड़ा पत्थर उतारने पहुंचे डंपर को पुलिस ने शिकायत के बाद उतरवाने से रोक दिया जबकि आरोप है कि पुलिस ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि निर्माण सामग्री उतरी तो डंपर को सीज कर दिया जाएगा जिससे गुस्साए शिव पार्वती रामलीला कमेटी के सदस्यों ने थानाध्यक्ष का घेराव करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिस पर थानाध्यक्ष ने अधीनस्थों को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। कमेटी का आरोप है कि 2 दिन पूर्व भी इसी प्रकार धार्मिक कार्यों में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के दबाव में पुलिस ने एक डंपर को सीज करते हुए डंपर स्वामी पर हजारो रुपयों का जुर्माना लगाया था। कमेटी ने पुलिस प्रशासन पर दबाव में आकर उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया।

गौरतलब है कि गदरपुर के आवास विकास में पहली बार होने जा रही शिव पार्वती रामलीला के आयोजन को लेकर शहर वासियों के अलावा कमेटी सदस्यों में खासा उत्साह है। रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर जोरों शोरो के साथ युद्व स्तर पर तैयारियां की जा रही थी जबकि मंच तैयार करने को लेकर रामलीला स्थल पर डंपर के माध्यम से खोचड़ भरान का कार्य भी प्रगति पर है शुक्रवार की देर शाम मामला उस समय गरमा गया जब निर्माण सामग्री लेकर आ रहे एक डंपर को पुलिस ने शिकायत के आधार पर ना उतारने की बात कहते हुए सीज करने की चेतावनी दे डाली। जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया डंपर को रोके जाने की सूचना मिलते ही शिव पार्वती रामलीला कमेटी के पदाधिकारी दर्जनों सामाजिक लोगों के साथ थाने पहुंचे जहां उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश पांडे का घेराव करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। कमेटी का आरोप है कि 2 दिन पूर्व भी इसी प्रकार दूसरे पक्ष के दबाव में पुलिस ने डंपर को सीज कर दिया था। रामलीला कमेटी का कहना था कि शुक्रवार को जब रोड़ा आदि मंगाकर ग्राउंड में डलवाने लगे तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्य को रुकवा दिया जोकि सरासर गलत है। पुलिसिया कार्यवाही से नाराज शिव पार्वती रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सचदेवा, महामंत्री रमन छावड़ा, कोषाध्यक्ष जुगनू ढंग कमेटी के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष का घेराव करते हुए पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसको लेकर कमेटी के पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष के बीच काफी नोक झोंक भी हुई जिस पर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन पर एक पक्ष के दबाव में रामलीला आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया। कमेटी का आरोप है कि 2 दिन पूर्व भी पुलिस ने दबाव के चलते रामलीला ग्राउंड में निर्माण सामग्री डाल रहे एक डंपर को सीज करते हुए उस पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जबकि कमेटी के मेंबरो का आरोप था कि एक सोची समझी साजिश के तहत कार्यवाही कराई जा रही है। वही, थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही की है। मामले को बढ़ता देख थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने तत्काल महिला एसआई कुसुम रावत को मामले की जांच के निर्देश दिए।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »