15.9 C
London
Thursday, September 19, 2024

शातिर ठगों ने एटीएम बदलकर महिला से हजारों रुपए की धोखाधड़ी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। शातिर ठगों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक उसके खाते से हजारों रुपए की धनराशि कट चुकी थी। महिला की शिकायत पर पुलिस अज्ञात शातिर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अलखदेवा निवासी सुमन देवी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात युवकों पर बैंक का एटीएम कार्ड बदल कर लगभग 63 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला का कहना था कि उनका पारिवारिक बैंक खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा गदरपुर में है। और पति के बाहरी राज्य में काम करने के कारण अक्सर घर के खर्चे के लिए खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं जबकि घरेलू जरूरत पड़ने पर वह एटीएम के द्वारा पैसा निकाल लेती है महिला का आरोप है कि बीती 7 सितंबर को अनाज गल्ला मंडी मोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची। तो तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनका कार्ड एटीएम मशीन में फस गया उसी दौरान पीछे खड़े दो युवको ने कहा कि मैडम आपने कार्ड गलत लगाया है। दोनों अज्ञात युवकों ने बातों में उलझाकर कार्ड लेकर दोबारा वापस कर दिया। उस दिन पैसा ना निकलने की वजह से महिला अपने घर वापस चली गई लेकिन जब कुछ दिन बाद एटीएम कार्ड लेकर बैंक पहुंची तो देखा कि उसका कार्ड बदल चुका है। तब महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। महिला को बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते से 63 हजार की नगदी निकाली गई है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस की शरण ली। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »