
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके कार्यो की सराहना भी की।

इस दौरान मीना शर्मा ने कहा है कि जिस तरह शहीद भगत सिंह सेवा दल की टीम द्वारा श्मशान घाट में कोरोनावायरस संक्रमण से अपनी जान गवा चुके मृतकों का दाह संस्कार किया जा रहा है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। कहा कि इस कार्य के लिए वह शहीद भगत सिंह सेवा दल के सभी सदस्यों को इस महानतम कार्य के लिए सेल्यूट करती हैं। इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ने शहीद भगत सिंह सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर और उनका माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया। इस अवसर शहीद भगत सिंह सेवा दल के विक्रम सिंह, ललित बिष्ट, अरुण चुघ, शमशेर सिंह, नरेंद्र नेगी, जगबीर सिंह व कांग्रेस नेता अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।