

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा द्वारा शहर के टुकटुक, ऑटो रिक्शा चालकों के साथ ही फल-सब्जी ठेली वालों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर बांटने का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह 7 बजे महाराजा पैलेस डीडी चौक से प्रारंभ हुआ यह अभियान नगर निगम कार्यालय के सामने तक और उसके बाद सब्जी मंडी होते हुए बाटा चौक तक और फिर नैनीताल रोड हाईवे पर चलाया गया।

शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ यह सभी ठेली वालों को और टुकटुक, ऑटो चालकों को इस अभियान के अंतर्गत मास्क और सैनिटाइजर बांटे। यहाँ शर्मा ने सभी से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की अपील करते हुए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शर्मा ने कहा कि इस अभियान के पीछे उनका मकसद जन जागरूकता लाना है। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के साथ महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, मोनिका ढाली, पूर्व पार्षद सरदार इंद्रजीत सिंह, डॉ सुमित राय, अमर सिंह कश्यप और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।