14 C
London
Saturday, July 27, 2024

शत-प्रतिशत रहा श्री गुरु नानक स्नातकोत्तर महाविद्यालय का परीक्षाफल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  श्री गुरु नानक पीजी कॉलेज प्रीत विहार रुद्रपुर के बीबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की मनप्रीत कौर ने 90. 6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मेघांशी दुबे ने 80.15% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया व प्रिंकलदीप कौर ने 76.15% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।

बीकॉम ऑनर्स पंचम सेमेस्टर का भी परीक्षाफल सौ प्रतिशत रहा। मनप्रीत कौर ने 70% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रोहन सिंह ने 68.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आर्यन ढाका ने 67.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बीकॉम द्वितीय वर्ष में सीमा कौर ने 70% अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रियांशु ने 64% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और गुरप्रीत कौर ने 63.3% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान मीना, द्वितीय स्थान दिशा मित्तल व तृतीय स्थान सपना ने हासिल किया।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज के सलाहकार निदेशक प्रोफेसर एएसचावला। प्राचार्या डॉ भावना कपूर, विभागाध्यक्ष डॉ विनीता पांडे, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज जायसवाल ने छात्रों के परिणाम पर खुशी जताई तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की l इस अवसर पर सहायक प्रवक्ता संजय कुमार, अखिलेश सिंह, आनंद राम कोली, अश्मित कौर सेठी, प्रिया गुप्ता, संदीप त्रिपाठी, डॉ रुपाली सक्सेना, डॉ नाजिया बानो, परविंदर कौर, रीना जोशी, आंचल जुनेजा, डॉ रजनी छिम्वाल, डॉ नवनीत कौर, एकता अधिकारी, सिमरन पाल सिंह चौहान, अखिलेश शर्मा, दुर्गेश, राधेश्याम, परमानंद, कल्पना आदि उपस्थित रहे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »