14.6 C
London
Sunday, September 15, 2024

व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा से फोन पर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। विदेश से फोन कर नगर के ज्वैलर्स से रंगदारी मांगने का सिलसिला लगातार जारी है। अब ताजा मामला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का है।

व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर बताया कि कल बुधवार की सायं 4.04 बजे अर्श डल्ला नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं कनाडा से बोल रहा हूं, मुझे एक करोड़ रुपये दो वरना तुझे जान से मार दूंगा। डल्ला ने वर्मा सेकहा कि मैंने तेरा घर भी देख रखा है और दुकान भी और तुू कहां आता-जाता है मैं सब जानता हूं। मैं तेरे घर और दुकान पर गोलियां चलवा दूंगा। शाम तक 1 करोड़ रुपये का इंतजाम कर ले। वहीं दीपक वर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 के नवम्बर माह में भी उन्हें एक धमकी मिली थी। जिसके बारे में उन्होंने तब पुलिस को बताया था। और 12 जुलार्ठ 2018 को उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उन्हें 3 गोलियां मारी गई थीं। जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।

वर्मा ने बताया कि 6 महीने पहले उनके छोटे भाई पुरुषोत्तम वर्मा को भी जानसे मारने की धमकी मिली थी, उसका भी आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। वर्मा ने पुलिस से सरक्षा की गुहार लगाई है। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, राजीव परनामी, विमल वर्मा, सनत पैगिया एडवोकेट आदि मौजूद थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »