16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में विराट और रोहित के पास कीर्तिमान छूने का मौका

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। इस कीर्तिमान को कायम करने से विराट कोहली 102 तो वहीं रोहित शर्मा 175 रन दूर हैं ।

13 हजार रन पूरे कर सकते हैं कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली वनडे करियर में 13 हजार रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने से कोहली सिर्फ 102 रन दूर हैं। विराट कोहली के फोटो अभी 274 वनडे में 57.32 की औसत से 12898 रन दर्ज हैं। अभी विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवे स्थान पर हैं। कोहली से आगे सनथ जयसूर्या (13430), रिकी पोंटिंग (13704), कुमार संगकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर (18426) हैं।

रोहित के पास 10 हजारी बनने का मौका

वहीं अब बात करें हिटमैन रोहित शर्मा की तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वनडे करियर की 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं, जिससे रोहित 175 रन दूर हैं। अभी रोहित के नाम 243 वनडे में 9825 रन हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा अभी धोनी (10599) से नीचे छठवें स्थान पर हैं।

विराट और रोहित के वनडे में आंकड़े

विराट कोहली 274 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 57.32 के औसत से उन्होंने 12898 रन बनाए हैं। वनडे में विराट कोहली के 46 शतक हैं और 65 अर्द्धशतक हैं। विराट का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 183 है। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 243 वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। वनडे में रोहित के नाम 30 शतक हैं और 48 अर्द्धशतक हैं

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »