Monday, July 14, 2025

विधायक शिव अरोरा ने हरिद्वार से आये शिवभक्त कांवड़ियों का किया स्वागत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आये शिवभक्त कावरियो का स्वागत करने गदपुर क्षेत्र पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, जहाँ उन्होंने भोले के भक्तों मुलाकात कर उनकी यात्रा व हाल चाल जाना साथ ही उनको शिव चालीसा के कलेंडर व प्रसाद वितरित किया, विधायक ने कहा यह महाशिवरात्रि का पवित्र माह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महादेव के इस पावन पर्व को हम पूरे भारत मे मनाते हैं इसको लेकर रुद्रपुर के लोगो में अपने आराध्य के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त करते हुए हजारों की तदात में पैदल हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आते हैं, ओर पूरे भक्तिभाव से आनद में झूमते हुए रुद्रपुर अपने अपने क्षेत्र पहुँचते है,विधायक ने कहा वह हर वर्ष उनसे मिलने उनका स्वागत करने गदपुर पहुँचते हैं इसके चलते वह भोले के भक्तों से मिले निश्चित ही भगवान महादेव की कृपा सभी क्षेत्रवासियों पर बनी रहे और सभी की यात्रा सुखमय सुरक्षित हो हालाकि कावड़ यात्रा को लेकर प्रदेश की धामी सरकार ने हर प्रकार की व्यवस्था की हुई है जिससे यात्रा के दौरान को अवरोध न हो, विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा, रविन्द्र नगर, दरियांगर शिवनगर गांधी कालोनी क्षेत्र के भोले के भक्तों से मुलाकात की उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गुजन सुखीजा, मण्डल अध्यक्ष सुरेश खुराना, सोनू अनेजा, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, आशीष यादव, विकास, सुनील यादव, सोनू वर्मा, परमजीत सिंह पम्मा,शुभ शर्मा, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे

Read more

Local News

Translate »