9.5 C
London
Friday, November 8, 2024

विधायक शिव अरोरा ने समाजिक कार्यक्रमों व धार्मिक आयोजनो के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने दिन की शुरूआत प्रातः पांच मन्दिर पहुँचकर भगवान की आराधना व गुरुद्वारा सिंह सभा मुख्य बाजार में माथा टेका कर की जहां प्रबंधक कमेटी द्वारा उनको समानित किया गया । वही उसके बाद विधायक शिव अरोरा ने गांधी पार्क स्थित हमारे राष्ट्र का गौरव ध्वजारोहण कर की। आपको बता दे विगत काफी माह से गांधी में स्थापित तिरंगा काफी समय लगा हुआ नही था जिसको लेकर वन्देमातरम ग्रुप के सयोंजक संजय आर्य द्वारा विधायक शिव अरोरा को तिरंगा न लगे होने के विषय से अवगत करवाया था जिसपर आज विधायक शिव अरोरा ने सम्बंधित अधिकारीयों से वार्ता कर आज पुनः राष्ट्रीयगान के साथ ध्वजारोहण किया व इसी दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया।

वही विधायक शिव अरोरा ने कंचनतारा होटल में अपनी धर्मपत्नी के साथ विधि विधान से हवज यज्ञ कर क्षेत्र के सुख व खुशहाली की कामना की । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने रक्त दान शिविर का उद्धाटन व दिव्यागों लोगो को बैटरी साइकिल वितरित की व मेडिकल चेकअप का शुभारंभ किया । वही कंचन तारा में आयोजित सुंदर कांड के भव्य आयोजन में विधायक शिव अरोरा ने बाबा के सुंदर भजनों का गुणगान किया । वही पूरा दिन समाज के अलग अलग लोगो संस्थाओं द्वारा विधायक शिव अरोरा को जन्मदिन की बधाई देने के लिये ताता लगा रहा एव पूरी विधानसभा से आये कार्यकताओ द्वारा फूल मालाओं व केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

वही विधायक शिव अरोरा ने सभी देवतुल्य कार्यकताओ व क्षेत्र की जनता का आभार जताया जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में बधाई संदेश के रूप में आशीर्वाद दिया । शिव अरोरा ने कहा आपके आशीर्वाद से रुद्रपुर की सेवा करने का अवसर मिला निश्चित रूप से सभी के सहयोग से क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये सदैव तत्पर रहेंगे और हमारा रुद्रपुर विकास की राह पर आगे बढे जिसके लिये निरन्तर प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना ,मेयर रामपाल, गुरमीत सिंह, राजेश डाबर, उत्तम दत्ता, महेश बब्बर, सीमा अरोरा, सोनू अनेजा, तरुण दत्ता, प्रीत ग्रोवर, सुरेश कोली, राधेश शर्मा, उपेंद्र चौधरी, किरन विर्क, सुनील यादव, अनमोल विर्क, मोहित कक्कड़, मनोज मदान, उमेश पसरीचा,राकेश सिंह, सुशील यादव, गजेंद्र प्रजापति, अरविंद गंगवार, योगेश वर्मा, अमित नारंग, जगदीश विश्वास, किरण राठौर, हरविन्द सिंह, पप्पल अरोरा, माणिक, सुरेश विश्वास, डी के गंगवार, धीरेश गुप्ता, शिव कुमार गंगवार, विपिन कोली, नमित शर्मा, मयंक कक्कड़, विजय डे, विजय वाजपेयी, सुनील यादव, गुजन सुखीजा, कपिल कुमार, अम्बर सिंह, लता सिंह, गुरविंदर चंडोक, गुरबक्श सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, विनय विश्वास, शेलेन्द्र रावत, सोनू वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »