14 C
London
Saturday, July 27, 2024

विधायक शिव अरोरा ने ई रिक्शा चालको की समस्या को लेकर एडिशनल एसपी व यातयात अधिकारियों के साथ की बैठक

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर में ई रिक्शा टूक टूक चालको को हो रही समस्या के निमित क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने किच्छा बाईपास रोड स्थित मोदी मैदान में में एकत्रित हुए टूक टूक चालको के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं को सुना । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से रुद्रपुर में गरीब बस्तियों में अधिकांश लोग ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं और पीछे कुछ दिनों से टूक टूक चालको हो आ रही समस्याओं को मध्यनजर यह समस्या निवारण हेतु बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विधायक के समक्ष टूक टूक चालको के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया जिसमे विधायक शिव अरोरा ने कहा नियमानुसार चलने वाले टूक टूक का उत्पीड़न या आवश्यक चलान कारवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी । विधायक ने कहा रोड नियम का पालन करते हुए निर्धारित रुट पर चलने वाले किसी भी टूक टूक स्वामी पर कोई चलान की कार्यवाही नही होगी। जिसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने एस एस पी ऑफिस पर ई रिक्शा चालकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ एडिशनल एसपी अभय प्रताप व यातायात के प्रमुख अधिकारियो के साथ एक बैठक की। जिसमें रुद्रपुर यातयात व्यवस्था को ओर कैसे बेहतर किया जाये सभी के सुझावों को सुना और साथ ही साथ सभी यातयात अधिकारियों को स्पष्ट कहा रोड मानकों के अनुसार सही चालको के खिलाफ किसी भी प्रकार की चलान व सीज कार्यवाही न कि जाये , वही टूक टूक चालक भी यातयात व्यवस्था में सहयोग करते हुए अपने अपने बनाये रूट अनुसार चले। वही विधायक ने कहा हम सभी का दायित्व है कि ज़ीरो एक्सीडेंट व रुद्रपुर को जाम से निजाद दिलाने के लिये आपसी तालमेल का होना अति आवश्यक है जिसके दृष्टिगत रुद्रपुर में सभी टूक टूक अपने रूट अनुसार चलेंगे जिससे अनावश्यक जाम निजाद मिलेगी ओर नो एंट्री मार्गो के लिये अन्य विकल्प रास्ते निकालने जायेगे। विधायक ने कहा निश्चित रूप से आपका विधायक गरीब बस्तियों से आने वाले अपने टूक टूक स्वामी की हर प्रकार से समस्या समाधान के लिये सदैव तत्पर है। इस दौरान सिपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट, यातयात टी आई विजय विक्रम, सुरेश कोली, किरन विर्क, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, सुनील यादव, गिरिश राठौर, मोहित कक्कड़, विजय वाजपेयी, मयंक कक्कड़, विकास सागर, विक्की सैनी, आनंद गुप्ता, सोनू वर्मा सुनील सागर, वंश गुम्बर, व अन्य टूक टूक चालक मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »