Tuesday, February 11, 2025

विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से मांगे पूरी होने पर एबीवीपी ने धरना किया समाप्त

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज में सात दिनों चल रहे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिष्कालीन धरना प्रदर्शन विधायक शिव अरोरा के मौके पर पहुँचने पर abvp द्वारा धरना समाप्त किया गया। आपको बता दे abvp के बैनर तले छात्रों द्वारा अपनी तीन सूत्रीयो मांगो को लेकर धरने पर बैठे थे जिसमें लगभग दो हजार बच्चो के एडमिशन सायंकालीन क्लास आरंभ की जाये , लाइब्रेरी ने किताबो की पूर्ति हो नई शिक्षा नीति अनुसार एव कॉलेज में प्रोफेसर के रिक्त पदों की भर्ती सम्बंधित मांग रखी थी जिसका धरना विगत सात दिन से चल रहा था । वही अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा विधायक शिव अरोरा से वार्ता की जिसपर विधायक द्वारा संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निर्देशक को वार्ता की ओर विधायक के निर्देशन पर शासन में प्रस्ताव गया । जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बच्चो के एडमिशन सायंकालीन क्लासो को लेकर सैद्धान्तिक सहमति देते हुए आदेश दे दिये। जिसपर विधायक शिव अरोरा ने मौके पर चल रहे धरने पर छात्रों के बीच जाकर जूस पीलाकर धरना समाप्त करवाया । निश्चित रूप से विधायक शिव अरोरा ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित मे कार्य करता रहा है और इनकी मांग बिल्कुल जायज थी और विधायक शिव अरोरा ने कॉलेज प्रधानाचार्य को स्पष्ट निर्देशित किया कि बच्चो के एडमिशन तत्काल प्रारंभ किये जायें ओर बच्चो की क्लास आराम की जाये। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बच्चो की मांगों को उनके आग्रह पर स्वीकार किया। वही धरना दे रहे छात्रों द्वारा विधायक शिव अरोरा का धन्यवाद प्रकट किया और विधायक द्वारा मिष्ठान खिलाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य केके पांडे, प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह, गौतम पपनेजा, रोहित भट्ट, मोहित कक्कड़, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, दिलजोत बज़बा, जितेंद्र सन्धू, राहुल गुप्ता, चन्दन भट्ट,विचित्र, कैलाश, सौरभ, दीपक, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे

Read more

Local News

Translate »