
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल और पार्षद सुशील चौहान ने अलौकिक वाटिका का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि क्षेत्र में जल्द ही निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा जल्द शुरू कराए जाएंगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक और पार्षद के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी जिनका जल्द से जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया गया।कॉलोनी के लोगो द्वारा विधायक ठुकराल से मंदिर निर्माण के लिए धनराशी की मांग की गई जिस पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने मंदिर निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर जगमोहन वाध्वा, दिनेश चंद्र, रोशन लाल वाध्वा, परमजीत तोमर, रुपेश अग्रवाल, अजय वाध्वा, पूजा यादव, हर्षित यादव, अनीता आदि मौजूद रहे।
