Monday, July 14, 2025

विधायक ने लिखा पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर को एसएसपी को पत्र

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक का एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक ने जिले के एसएसपी से कुछ उपनिरीक्षकों व कांस्टेबल के मनचाही जगह पर तबादले की मांग की है। वायरल हो रहा यह पत्र दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। जिसमें सवाल भी उठ रहे है कि पुलिस विभाग सत्ताधारी पार्टी के दबाव में पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग कर रहा है।
गुरूवार को सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ दल के ऊधमसिंह नगर जिले से नानकमत्ता क्षेत्र से भाजपा विधायक का एक तथाकथित पत्र वायरल हुआ है। जिसमें वह जिले एसएसपी से कुछ उप निरीक्षक व कांस्टेबल के तबादले उनकी मनचाही जगह पर करने की सिफारिश कर रहे है। जिसके दो दिन बाद ही जिले के पुलिस विभाग से पुलिस कर्मियों की स्थानांतरण लिस्ट भी जारी हुई है। इसमें इस पत्र में शामिल नामों को कहे अनुसार ही पोस्टिंग दी गयी है। जिसकी वजह से यह पत्र काफी चर्चा में चल रहा है। इस पत्र के वायरल होने से विपक्ष के लोग सवाल खड़े कर रहे है। उनका कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक की सिफारिश पर पुलिस विभाग तबादला कर रहा है। जोकि नियमों के विरुद्ध है। साथ ही पुलिस विभाग पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओ की दबाव में कार्य करने का आरोप भी लग रहा है।
वही इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्थानांतरण सूची मेरिट के आधार पर जारी की गई है। पत्र विधायक जी ने जनप्रतिनिधि होने के नाते लिखा होगा। जिसका तबादले सिफारिश के आधार पर करने से कोई संबंध नहीं है।

Read more

Local News

Translate »