Monday, July 14, 2025

विधायक ने पीएसी 46वीं वाहिनी में समस्याओं का संज्ञान

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने पीएसी 46वीं वाहिनी का भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीएसी 46वीं वाहिनी परिसर में लाखों के निर्माण कार्य कराये जाने की घोषणा की। भ्रमण के दौरान पीएसी के अधिकारियों ने विधायक को परिसर की समस्याओं से अवगत कराया। ठुकराल ने 46वीं बटालियन परिसर में स्थित मां भगवती मंदिर में दस लाख की लागत से बाउण्ड्री वाल का निर्माण कराने मंदिर का गेट निर्माण कराने की घोषणा की। साथ ही कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत 46वीं वाहिनी पीएसी में डामर सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पीएसी के जवानों का अहम योगदान है। इस दौरान दौरान सेनानायक रामचन्द्र राजगुरू, क्वार्टर मास्टर राकेश बिष्ट, सुबेदार नवीन पंत, कैलाश लोहनी, मनोज रावत, राजेश ग्रोवर, मुनीश कुमार आदि भ्ज्ञी मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »