भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कृष्णा काॅलोनी वार्ड नंबर 2 में बीते दिनों आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान विधायक ठुकराल को कई परिवारों ने समस्याएं बताई और मुआवजा देने की मांग भी की।
विधायक ठुकराल ने उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मुआवजा और राशन की किट अभी तक नहीं मिली है उन्हें शीघ्र ही राशन किट और मुआवजा दिलाया जायेगा। सीएम के निर्देश पर प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए सर्वे कराया गया है। पीड़ितों को हरसंभव मदद देने की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान छत्रपाल राइौर, हरदपाल, ओमपाल सिंह, रवि गंगवारन, मनीष यादव, राम प्रसाद, मनोज, अनलि, रवि, प्रताप, धर्मेन्द्र, मुन्नी देवी, वेद प्रकाश, निर्मल सिंह, रूप लाल, राजवीर, कृपाल राठौर, धर्मपाल, राम सिंह, लाता प्रसाद, लीलाधर, लीलावती, राम बहादुर, संजीव आदि सहित तमाम लोग मोजूद थे।