Thursday, March 20, 2025

विधायक के दफ्तर पर समर्थकों संग पहुंचे पूर्व MLA चैंपियन, बरसा दी गोलियां, देहरादून से गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में चर्चित पूर्व विधायक कुंवर प्रणव ने खानपुर से विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर गोलियां चलाई हैं. इस घटना की वजह से उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच विवाद बताया जा रहा है. घटनाक्रम के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गोलीबारी के आरोप में देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन का सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि आज पूर्व विधायक कुंवर पवन सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उनपर फायरिंग करने और मारपीट का आरोप लगा है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

इस दौरान उमेश कुमार भी हाथ में पिस्टल लेकर दौड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. फिलहाल, मौके पर फारेसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस गोलीबारी में एक युवक घायल भी बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उमेश के कार्यालय पर भारी भीड़ जमा हुई है और पुलिस फोर्स भी तैनात है. गनीमत रही है कि इस घटना में किसी को चोट नही लगी. वहीं विधायक उमेश कुमार के कार्यालय > पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Read more

Local News

Translate »