16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

विद्युत विजिलेंस टीम के छापेमारी अभियान से मचा हड़कंप

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी किये जाने की शिकायत पर नगर के कई स्थानों पर छापा मारा। अचानक हुई छापामार कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने चार लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र की कुछ प्रतिष्ठित कालोनियों में उस समय हड़कंप मच गया जब ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने नगर के तीन स्थानों पर 4 लोगों के यहां छापेमारी की इस दौरान विजिलेंस टीम को लोगों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा जिसमें पपनेजा कालोनी, कब्रिस्तान मोहल्ला और एक प्राइवेट स्कूल के समीप कॉलोनी शामिल है। सूत्रों की माने तो टीम के द्वारा पपनेजा कॉलोनी के दो घरों में, प्राइवेट स्कूल के करीब एक घर के अलावा कब्रिस्तान मोहल्ले के एक घर में छापा मारा गया। यहां पर चारों उपभोक्ताओं को टीम ने विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। जिसको लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि चारों के खिलाफ विजिलेंस टीम ने पुलिस को तहरीर सौंपी है और उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों के खिलाफ विद्युत अधिनियम में केस भी दर्ज कर लिया है मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु प्रभारी निरीक्षक के कहीं व्यस्त होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। छापेमारी में पुलिस निरीक्षक सर्तकता विजिलेंस शरद चौधरी, उपखंड अधिकारी फरमान जैदी, अवर अभियंता सुभाष आर्या, महताब अली, लाइन मेन सतेन्द्र कुमार आदि सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »