

भोंपूराम खबरीरुद्रपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ नगर इकाई रुद्रपुर की विजडम पब्लिक स्कूल में एक बैठक हुई जिसमें कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्षिक परीक्षा का आयोजन सभी विद्यालयों में एक तिथि एक समय पर संपन्न होगा। कोई भी विद्यालय शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश नहीं देगा और प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं की टीसी अनिवार्य होगी।

संघ ने तय किया कि सभी छात्र-छात्राओं को वर्तमान सत्र व वर्तमान कक्षा की फीस जमा करनी होगी। फीस जमा नहीं होने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता ने कहा नया सत्र 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा और सभी विद्यार्थियों का फीस जमा करना अनिवार्य होगा। बैठक में नगर इकाई के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक में जिला महामंत्री सत्य प्रकाश चौहान, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय गहलोत, जिला मंत्री हेमलाल अधिकारी, देवाशीष मंडल, संजय कुमार पाल, भूपेंद्र चौहान, सुमित राय, अनंत रामपाल, मुकेश चंद, दिनेश दीपक, दिलीप अधिकारी, इंद्रजीत पाल, शमा परवीन, संदीपनी सरकार, परिमल राय, भीष्म देव जयसवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।