भोंपराम खबरी,रुद्रपुर। शासन द्वारा स्वच्छता अमृत महोत्सव पखवाड़ा आयोजित किए जाने के निर्देशानुसार स्वच्छता अमृत महोत्सव पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारी बारिश के समस्त कर्मचारियों द्वारा वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर रॉकर्स की टीम एवं कुछ विद्यालय जैसे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज आदित्य नाथ झा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के सहयोग से नगर निगम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता अमृत महोत्सव पकवाड़ा एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता बंद किए जाने के संबंध में जन जागरुकता अभियान एवं रैली निकाली गई। तथा माननीय महापौर महोदय द्वारा सम्मानित पार्षद गणों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को स्वच्छता कैप पहना कर साफ सफाई रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की शपथ दिलाई गई। समस्त पार्षद गणों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को जलपान भी कराया गया।
वन्देमातरम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार ने रुद्रपुर नगर निगम का दिल से आभार किया की वन्देमातरम ग्रुप को इस बार वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर के नाम से सम्मान किया ।और वन्देमातरम ग्रुप ने पर्ण लिया है की पूरी टीम सदैव अपने रुद्रपुर, समाज देश के लिए हर कार्य मे अपना योगदान देती रहेगी.. और संजय कुमार ने बताया की रुद्रपुर को अपने घर मान कर रुद्रपुर को गन्दगी से दूर करके साफ सुथरा बनाएंगे।