13 C
London
Monday, September 9, 2024

लेक पैराडाइज झील को पार्क के रूप में विकसित करने के लिये सीएम से मिले शिव

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर – गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के प्रथम दिवस की शुरुआत महामहिम राज्यपाल के भाषण से हुई । गैरसैंण बजट सत्र में प्रतिभाग करने पहुँचे विधायक शिव अरोरा ने विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात कर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दे पर वार्ता की। विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन देकर किच्छा बाईपास रोड स्थित लेक पैराडाइज जो झील जोकि 25 एकड़ भूमि में बनी हुई है उसको रुद्रपुर की जनता हेतु पार्क के रूप में विकसित किये जाने हेतु आग्रह किया। वर्तमान में वह झील लीज पर दी हुई है जहाँ आये दिन अनैतिक गतिविधि नशा से लेकर अश्लील गतिविधि आये दिन प्रकाश में आती रहती है। चूंकि यह झील शहर के बीचों बीच है और आस पास बहुत बड़ी आबादी निवास करती हैं जिनके लिये कोई पार्क नही है और वर्तमान में इसकी लीज का कार्यकाल पूर्ण हो गया हैं और इसकी लीज की सीमा आगे न बढ़ाते हुए इसको आमजन के लिये इसका बेहतर उपयोग हो सके और साथ ही आय दिन हो रही अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से इसकी लीज नवीनकरण को निस्तारण किये जाने के लिये विधायक शिव अरोरा ने लिखित ज्ञापन दिया , विधायक शिव अरोरा ने बताया कि झील जहां नियम उलंघन करते हुए साप्ताहिक बाजार लगाकर वसूली मछली पालन व अन्य अनैतिक कार्य लगातार हो रहे हैं जबकि रुद्रपुर औद्योगिक राजधानी कहे जाने के बावजूद यहाँ बुजर्गों महिलाओं व बच्चो के लिये कोई पार्क नही है। जिसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति जताते हुए जल्द कार्यवाही करने के निदेश दिये । वही मुलाकात के दौरान विधायक शिव अरोरा ने एक ओर गम्भीर मुद्दे पर ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया विधायक शिव अरोरा ने कहा विगत 70 वर्षों से एन झा इंटर कॉलेज के बाद रुद्रपुर में कोई सरकारी स्कूल नही बना ,हालाकिGGIC बालिका इंटर कालेज बना जिसमे सिर्फ लड़कियां ही शिक्षा ग्रहण कर सकती है। विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा की आबादी चार लाख लगभग हो गयी है जबकि ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र घनी आबादी का केंद्र है और उसके साथ ही लगते हुए संजय नगर खेड़ा, खेड़ा, जगतपुरा ,मुखर्जीनगर सहित अन्य क्षेत्र में हमारे गरीब परिवार निवास करते हैं जिनकी स्थिति को संज्ञान लेते हुए एक सरकारी इंटर कालेज के निर्माण की अत्यंत आवश्यक है जिसमे छात्र छात्राये अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुख्यशिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को इंटर कालेज का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया हैं , क्षेत्र की घनी आबादी की जरूरत को देखते हुए इसके निर्माण की अत्यंत आवश्यक है। वही मुख्यमंत्री ने सरकारी इंटर कालेज निर्माण के विषय को गम्भीरता से लेते हुए इसके प्रस्ताव पर कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया है ओर कहा है कि इसके निर्माण का रास्ता जल्दी साफ हो इसके लिये हम उचित कार्यवाही करेगें।विधायक शिव अरोरा ने कहा वह रुद्रपुर विधानसभा के विकास को लेकर सदैव प्रयासरत्त है और विकास कार्यो एव रुद्रपुर विधानसभा की हर मूलभूत जरूरत को पुराने करने के लिये उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके परिणाम जल्द धरातल पर नजर आयेंगे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »