भोंपूराम खबरी,दिनेशपुर। मदनापुर स्थित लिटिल चैंपियंस स्कूल के छह के छात्र कृष्णा गठिया ने देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल में चयन हुआ है। वही इस सफलता से विद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं भी प्रोत्साहित हुए हैं । छात्र कृष्णा गढिया ने अपनी इस सफलता का संपूर्ण श्रेय स्कूल के शिक्षको तथा अपने अभिभावकों को दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंधक ने इस छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल प्रबंधक तरुण कुमार और अनिता त्रिपाठी ने कहा कि बच्चो के शिक्षा के साथ साथ खेल के प्रति रुचि रखने के लिए विशेष प्रन्ध किया गया है। कहा कि स्कूल को उत्तराखंड क्रिकेट क्लब से मान्यता प्राप्त हुआ है। जिसका नाम चंडी क्रिकेट क्लब के नाम दिया गया हैं। सिंह ने कहा कि इससे आस पास के गरीब बच्चों को कम खर्चे पर आसानी से परीक्षण करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रधनाचार्य अमितेश घिल्डियाल, गौरव चंद्र, श्रुति नैथानी, कंचन कुनियाल, अनु गुलाटी, अंजलि सिंह, मीना सामंत, हरनीत कौर, लक्ष्मी पपोला सहित खुसी जाहिर की।