

भोंपूराम खबरी,देहरादून। लापरवाही के चलते दो थाना प्रभारी हटाये गए।थाना कैंट प्रभारी और ऋषिकेश थाना प्रभारी लाइन हाज़िर। अचानक राजभवन कूच करने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं की सूचना पर लापरवाही के चलते गिरी गाज। साथ ही सीएम आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई। विनय कुमार को दिया गया थाना कैंट का चार्ज।
