16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

रोडवेज के पास दुकाने हटाने के नोटिस को लेकर लघु व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। रुद्रपुर में आईएसबीटी का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन के साथ निगम निगम ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। इसके तहत रोडवेज बस स्टेशन के आसपास करीब 54 दुकानदारों को नोटिस थमाया है। सभी दुकानदारों से तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। तय समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा। जिसको लेकर दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया और दुकाने हटाये जाने का विरोध किया।

इस दौरान दुकानदारो का कहना था कि वह करीब 100 से अधिक दुकानदार 40 वर्षो से अधिक समय से डीडी चौक से जेपीएस स्कूल तक रोडवेज की बाउण्ड्री के बाहर नगर निगम द्वारा आवंटित खोखो में अपने छोटे छोटे व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है तथा नगर निगम द्वारा मासिक व वार्षिक शुल्क को भी अदा करते है। वही उन्हे नियमानुसार बिजली के कनेक्शन भी उपलब्ध है। लेकिन अब बस अड्डे के नवनिर्माण का हवाला देकर उन्हे उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगो के सामने रोजी रोटी और परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है। वही कोरोना काल में वह लोग पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। उन्होने मांग की कि उनके हटाने के लिए दिये नोटिस निरस्त किये जाए। जिससे वह शांतिपूर्वक यहां अपना कारोबार कर सके। मौके पर पहंुचे भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा ने दुकानदारों की मांगो पर उच्च स्तर से वार्ता कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान सलविंदर सिंह, राजेश मंुशी, राजेन्द पाण्डेय, राजेश शर्मा, सचिन छाबड़ा, नंदलाल, विक्रम यादव, राजेश मदान, देवल कृष्ण, रईस अहमद, नईम खान, सलीम खान, मदन सिंह नेगी, सूरज प्रकाश, मदन लाल, अमरपाल, हरवंश, चन्द्रपाल, रामचन्द्र आदि थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »