Friday, June 20, 2025

रोटरी क्लब ऑफ रुद्रपुर ने लगाया रक्तदान शिविर

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ऑफ रुद्रपुर द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर नारायण अस्पताल के ब्लड बैंक में क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस दौरान नारायण अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोटेरियन डॉ प्रदीप अदलखा जी ने रक्तदाताओं के मध्य पानी, जूस और नाश्ते का वितरण किया। रक्तदान के पहले सभी रक्तदाताओं के खून की विभिन्न जांच भी की गई तथा उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी पूछी गई।

रोटरी क्लब की ओर से सबसे पहले रक्तदान क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष मनोज अग्निहोत्री, सेक्रेटरी जगदीश सिंह बिष्ट तथा वर्तमान प्रेसिडेंट विकास शर्मा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में इनरव्हील क्लब की सदस्य महिलाओं द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इस अवसर पर विकास शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पोलियो उन्मूलन नदी संरक्षण तथा कोरोना जागरूकता अभियान आदि चलाता रहा है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रुद्रपुर नगर में पिछले 50 वर्षों से सेवा कार्य करता रहा है। वर्तमान वर्ष क्लब का स्वर्ण जयंती वर्ष है। इसके उपलक्ष में आगामी दिनों में समारोह भी आयोजित किए जाएंगे और क्लब अपने सेवाकार्यों को और अधिक गति प्रदान करेगा। शिविर में गुरमीत सिंह, रमन सिब्बल, सोनी, चंचल जीत सिंह, संजय सिंघल, अशोक अग्रवाल, नमन अग्रवाल आदि ने भी रक्तदान किया ।

Read more

Local News

Translate »