भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंह नगर जिले में जहां सड़क सुरक्षा के नाम पर ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं रुद्रपुर में हाईवे पर ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। हाईवे पर सुरक्षित यातायात के लिए बनाई गयी सर्विस लेन में सिडकुल के भारी वाहनों की अवैध पार्किंग की जा रही है। यह स्थिति तब है, जब इसके बेहद नजदीक सिडकुल चौकी का पुलिस बूथ और करीब डेढ़- दो किमी. दूर खुद एसएसपी कार्यालय है। ये हालात कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
प्रशासन और पुलिस समेत संबंधित विभागों की बैठकें होती हैं। इसमें खासतौर पर हाईवे पर यातायात को सुगम बनाने के दिशा-निर्देश की बात होती है। लंबे समय से हाईवे के फोरलेन प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। डायवर्जन और हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। सर्विस लेन भी बनाई जा रही है। जिससे गलत दिशा से वाहनों के हाईवे में आने से हादसे न हों और ऐसे वाहन सर्विस लेन का प्रयोग कर सुरक्षित तरीके से हाईवे पर बनाए गए कटों के जरिए ही हाईवे में आएं और सही दिशा में संचालित हों।
नैनीताल हाईवे पर पंतनगर फ्लाईओवर ब्रिज के पास वाहन गलत दिशा में संचालित होते दिखे। ऐसे में सामने से हाईवे पर तेजी से आ रहे वाहनों के इनसे टकराकर हादसे होने का खतरा साफ नजर आ रहा था। वहीं सर्विस लेन पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की वजह से यह ट्रक हाईवे में ही गलत दिशा में संचालित होते दिख रहे थे। हाईवे पर ही कई बाइक सवार बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाते दिखे। हाईवे किनारे भारी वाहनों को खड़ा करने से हादसों को लेकर रुद्रपुर के व्यापारियों समेत आम आदमी हमेशा से विरोध करते आए हैं। पूर्व में रुद्रपुर में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने खुद हाईवे पर ट्रकों की पार्किंग की समस्या उठने पर इसको लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं हाईवे के यह हालात खुद सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार विभागों की अनदेखी की पोल खोलने के लिए काफी हैं। सवाल उठता है अगर हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
वही उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिले में ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर अभियान जारी है। इसके बाद नो पार्किंग को लेकर अभियान चलाया जाएगा।
आपको बता दे कि 15 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना को देखते हुए एनएचएआई की ओर से नैनीताल रामपुर हाईवे पर रंबल स्ट्रिप लगाए गए थे। कुछ जगहों पर यह रंबल स्ट्रिप लगने के चंद दिनों में ही उखड़ गए हैं। वही पिछले महीने नैनीताल- रामपुर हाईवे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद एनएचएआई ने हाईवे पर रंबल स्ट्रिप लगाए थे। एनएचएआई के मैनेजर मीनू ने बताया कि एनएचएआई के निर्देश पर निर्माणदायी संस्था ने हाईवे पर रंबल स्ट्रिप लगाए हैं।