13.4 C
London
Tuesday, October 15, 2024

रूद्रपुर के विभिन्न स्कूलों की लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर आज विजडम पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड़ रुद्रपुर, उ०सि०न0 में विद्यालय के संस्थापक “स्व० श्री गिरीश कुमार श्रीवास्तव ” के स्मृति में विद्यालय के मुख्य प्रबन्धक  गोपाल सिंह पटवाल  द्वारा 16 वें वर्ष भी विभिन्न स्कूलों की एक लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा 2023´ का आयोजन किया, जिसमें शहर के 18 स्कूलो के 175 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमे 156 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए। लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा 2023 को सफल बनाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप सिंह रौतेला ने सभी विद्यालय से आए हुए सभी प्रबन्धको प्रधानाचार्यो अध्यापक-अध्यापिकाऍ सहित अभिभावक का धन्यवाद किया और जीवन में सामान्य ज्ञान के महत्व के बारे में बताया। जिसमें सेण्ट मैरी सीनियर सेकड्ररी स्कूल, माउण्ट लिटरा जी स्कूल, स्टोन रिज इण्टरनेशनल स्कूल, भंजुराम अमर इण्टर कालेज, पुलिस माडर्न स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, ट्रेण्डर सोल्स पब्लिक स्कूल, अमर इण्टरनेशनल स्कूल, माम्स प्राइड स्कूल, इण्यिन पब्लिक स्कूल, शील विद्या निकेतन स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, आशुतोष विद्या मन्दिर, यू०के कॉन्वेट इण्टर कालेज, ब्रिलियन्ट एकेडमी, विद्या सागर जूनियर हाईस्कूल, रविन्द्र जूनियर हाईस्कूलए जी० एस० एम० पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओ के साथ अध्यापक-अध्यापिकाए सहित अभिभावक उपस्थित थे। इस सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री गोपाल सिंह पटवाल, श्री रोशन अरोरा, श्री नरेन्द्र सिंह, श्रीमती उषा मिश्रा, श्रीमती साक्षी मिश्रा, श्री देव मण्डल, श्रीमती टीना दास, श्री आयुष दत्त, श्रीमती मंजू नेगी, नीरू अधिकारी, श्रीमती लीलावती अधिकारी, प्रेमलता सिंह, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »