Tuesday, March 18, 2025

रुद्रपुर:19 वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का हुआ समापन, हरियाणा ने जीती चैंपियनशिप

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में स्थित DPS फेंसिंग अकादमी में चल रहे चार दिवसीय 19 वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया है…चैंपियनशिप के ओवरऑल परिणाम में महिला वर्ग में हरियाणा प्रथम,मणिपुर द्वितीय और कर्नाटक की टीम तृतीय स्थान पर रही उधर पुरुष वर्ग में हरियाणा प्रथम स्थान,कर्नाटक द्वितीय स्थान और गुजरात की टीम तृतीय स्थान पर रही है…यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो ओवरऑल पुलिस और महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने चैंपियनशिप में विजय प्राप्त की है।

चैंपियनशिप के समापन समारोह में आज DPS फेंसिंग अकादमी में भारतीय फेंसिंग संघ महासचिव राजीव मेहता,उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी,उत्तराखंड खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भूतयानी,निदेशक प्रतियोगिता राजीव कुमार गोल्डी,अंतरराष्ट्रीय रेफरी सागर सुरेश लागू और राशिद चौधरी सहित दिल्ली पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष और उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर भी मौजूद रहे…DPS फेंसिंग अकादमी में आयोजित होने वाले नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में भारत के 28 राज्यों के कुल 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था…

 

19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 के सफल आयोजन में उत्तराखंड फेंसिंग संघ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा… चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर सुरजीत सिंह ग्रोवर ने चैंपियनशिप में मौजूद गणमान्य लोगों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह साफ कहा कि खेल भावना,उत्कृष्टता और दृढ़ता की मिसाल पेश करते हुए आज शानदार अंदाज में नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ,जो निश्चित तौर पर इस वर्ष उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए अनुशासन से जीत हासिल करने के लिए सशक्त मार्ग प्रशस्त करेगा।

 

Read more

Local News

Translate »