12.7 C
London
Monday, September 16, 2024

रुद्रपुर राउंड टेबल ने कराया जनता स्कूल में नये क्लासरूम ब्लॉक का भूमि पूजन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। शहर की युवा संस्था रूद्रपुर राउंड टेबल ने राउंड टेबल इंडिया की मुहिम Freedom through education के अन्तर्गत शहर के सबसे पुराने विद्यालय में जनता इंटर कॉलेज में विधायक शिव अरोड़ा, एसपी  चंद्रशेखर के उपस्थिति में नये कक्षा का भूमि पूजन कराया गया। इस मौक़े पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट मनीष लखोटिया एरिया 8 के चेयरमैन आशीष सिंघानिया और रूद्रपुर टेबल के चेयरमैन विक्रम अग्रवाल ने बताया। राउंड टेबल इंडिया का उदएशय ग़रीब और असक्षम वर्ग को शिक्षा के माध्यम से सक्षम बनाना है. जनता स्कूल में अभी २२०० विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है और कक्षा कम होने के कारण बहुत बच्चे शिक्षा से दूर रह रहे है।

राउंड टेबल रूद्रपुर ने ज़िम्मेदारी लेकर तुरंत कक्षा का निर्माण शुरू कराया…राउंड टेबल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाये देता रहा है… इसी के साथ रिछा गाँव गदरपुर में सरकारी विद्यालय में नया टॉयलेट ब्लॉक बाउंड्री वाल और लोहे का गेट लगाकर उस विद्यालय का भी जीर्णोधार किया गया है.नये ब्लॉक का मुहूर्त आज ही के दिन गदरपुर के विद्यायक अरविंद पांडे और उत्तराखण्ड वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश परिहार ने संयुक्त रूप से किया. इससे पहले भी रूद्रपुर राउंड टेबल ने लालपुर सरकारी स्कूल में टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया था और कीरतपुर सरकारी स्कूल में भी मर्रमत का कार्य कराया था।

शिक्षा के साथ साथ रूद्रपुर राउंड टेबल पर्यावरण की रक्षा के लिए भी अपनी सेवाये दे रहा है. संस्था ने शहर के आवास विकास क्षेत्र में पार्क भी गोद ले रखा है और उसको मैंटेन करने का जिम्मा भी ले रखा है..मेयर श्री रामपाल जी के अंर्तगत पार्क में कल ही रेनोवेशन कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमे पार्क में टाइल लगाकर नये जॉगिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.. संस्था की इस पहल से सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों को सुविधा होगी..इसी के साथ पार्क में दो नये गेट भी लगाये गये है जिससे जानवरों की पार्क में जाने कि समस्या पर अंकुश लग गया.. इस मौक़े पर राउंड टेबल के नेशनल प्रेसिडेंट मनीष और एरिया चेयरमैन आशीष ने पार्क में पौधे लगाकर पार्क की शोभा भढ़ाई.

संस्था के चेयरमैन विक्रम अग्रवाल और महिला इकाई लेडीज सर्किल की चेयर पर्सन श्रुति अग्रवाल ने आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और कहा आगे भी हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहेगी..इस मौक़े पर राउंड टेबल के मेम्बर अमित जिंदल अंकित अग्रवाल रजत मित्तल अंकुर श्यामपुरिया सिद्धार्थ अरोड़ा श्याम अग्रवाल पीयूष मित्तल गौतम सहनी आयुष गर्ग हरदीप सिंह जैदीप सिंह आयुष अग्रवाल गुरजीत सिंह ग़ौरब अरोड़ा अक्षत मिद्दा वैभव बतरा राहुल गांधी मौजूद थे.। जनता विद्यालय के कार्यकारणी से पवन अग्रवाल कैलाश अग्रवाल राजकुमार गावा ओमप्रकाश अरोड़ा सुभाष खण्डेलवाल और डॉ सतीश अरोड़ा में भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसकी गरिमा बधाई…

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »