Thursday, November 13, 2025

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने बालिकाओं को शहर को साफ सुथरा रखने के लिए किया प्रेरित

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा आशुतोष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बालिकाओं को शहर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया और निःशुल्क सैनेट्री पैड वितरित किए गए।

खेड़ा स्थित आशुतोष विद्या मंदिर में राइजिंग फाउंडेशन ने जनजागरुकता अभियान चलाया। फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा ने बालिकाओं को अपने शहर को साफ़सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए बच्चे आगे आए और अगर कोई गंदगी करता है तो उसे रोके टोके।अपने परिजनों को भी घर का कूड़ा सड़क पर फेंकने से रोके और घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ियों में ही डाले।

राइजिंग की महिला अध्यक्ष ने बालिकाओं को मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों,उसके निदान और मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया। राय ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर संकोच ना करे बल्कि अपनी मां,शिक्षिका से बात करें।इस दौरान फाउंडेशन सदस्यों ने निशुल्क सैनेट्री पैड वितरित किए।

इस दौरान दीपा राय,सुमन मिश्रा,सोनम सिंह, तृषा चतुर्वेदी, बुशरा,फौजिया बी ,निशा ,ज्योति कुमारी सहित करीब 70 बालिकाएं मौजूद थी।

Read more

Local News

Translate »