भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। हरियाली तीज के अवसर पर रुद्रपुर पुलिस लाईन में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व। मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डा0 नंदिता मंजुनाथ व मिस प्रभा उदयराज भी तीज के कार्यक्रम में उपस्थित रही l कार्यक्रम में श्रीमती ऋतुजा घोडके, श्रीमती रीतु कत्याल, श्रीमती दीपिका सिंह, वंदना वर्मा सीओ काशीपुर व जनपद के सभी महिला कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, आयोजित किए गये रंगारंग कार्यक्रम।
महिला पुलिसकर्मी दिखी जोश में, रंगारंग कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं ने किया डांस व आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं। सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु डा0 नंदिता मंजुनाथ द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए। तीज कार्यक्रम में सोनाली बोरा ने प्रथम स्थान व बबीता कार्की ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुनीता ने प्रथम श्रीमती रेखा जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।