भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक व प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के रुद्रपुर आगमन पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए तलवार भेंट कर सम्मानित किया। दो दिवसीय दौरे के तहत रुद्रपुर पहुंचे राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का विधायक ठुकराल ने होटल रेडिसन ब्लू में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सम्मान स्वरूप उन्हें तलवार भेंट की। इस दौरान राज्य मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। इस अवसर पर विधायक पुष्कर सिंह धामी, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, बिट्टू शर्मा, अजय नारायण सिंह, आनन्द शर्मा आदि भी मौजूद थे।