Saturday, April 26, 2025

रुद्रपुर दो सप्ताह से लापता हमजा बेग का अभी तक नहीं लगा पाई पुलिस सुराग

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 2 जुलाई से लापता हमजा बेग का कोई सुराग नहीं लगा है। किशोर की तलाश में पुलिस के छूट रहे हैं पसीने। हमजा बेग की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है। फिलहाल किशोर का कोई अता-पता नहीं लग सका है।

आदर्श कालोनी वार्ड 29 निवासी गफ्फार बेग ने पुलिस को बताया था कि 2 जुलाई 24 को सायं लगभग 7.30 बजे पुत्र 13 वर्षीय हमजा बेग घर से लापता हो गया है। पुत्र सीसीटीवी कैमरे में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। किशोर के पिता ने बताया कि पुत्र का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस से पुत्र की तलाश करने की गुहार लगाई। पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और तलाश में जुट गई। 2 जुलाई से लापता हमजा बेग की तलाश में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। अभी तक पुलिस हमजा बेग का सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने हमजा बेग की तलाश को पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। बनाई गई पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसएसआई दीपक कौशिक ने बताया कि हमजा बेग की तलाश को टीमें बनाई गई है।

Read more

Local News

Translate »