

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर के व्यापारी को ई राशनकार्ड बनाने का ठेका देने का झांसा देकर 38 लाख रुपया की ठगी करने के आरोपी को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है । एसएसपी ऊधमसिंहनगर डाक्टर मंजूनाथ टीसी के मुताबिक रुद्रपुर के आवास विकास निवासी मैसर्स जीविका इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर अक्षय बाबा 11जून मुकदमा कराया था। जिसमें कहा गया था जिसमें कहा था कि ज्ञान प्रकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी बांसगांव थाना खजनी गोरखपुर व हाल निवासी लखनऊ यूपी अपने कुछ साथियों के साथ आकर बताया था कि वह युवा शक्ति कंपनी है,जिसका टेक महिंद्रा कंपनी से करार है। कंपनी केन्द्र सरकार से रजिस्ट्रिट है।और कंपनी की तरफ ई। राशन कार्ड बनाने का काम किया। ऊधमसिंहनगर में इसका ठेका देना है। इसके एवज में सिर्कोटी जमा करनी होंगा। व्यापारी ने लालच में आकर हामी भरकर 38 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। लेकिन बाद में पता चला कि इस नाम की कोई कंपनी है ही नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी का बड़ा गैंग है,जो पूरे देश में लोगों के साथ ठगी करते हैं। नैनीताल में भी इसी गैंग ने एक करोवारी से ठगी की है। पुलिस टीम में ट्रांजिट कैंप थाना अध्यक्ष सुन्दरम शर्मा,एस आई ललित चौधरी, कांस्टेबल अनिल भारती, ललित कांडपाल शामिल थे
