भोपुराम खबरी,रूद्रपुर। 75वीं स्वतंत्रता दिवस जनपद भर में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सादगी से पुलिस लाइन में मनाई गयी। मुख्य विकास और चीन उद्योग, भाषा तथा पुनर्गठन मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट होकर राष्ट्र उन्नति में योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री, जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस विभाग के 34 अधिकारी और कर्मचारियों को मैडल लगाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। क्रीडा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में ओपन आयु बालक एवं बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता आयोजित हुयी जिसमे बालक वर्ग प्रथम हिमांशु पाल, द्वितीय कमल धानक, तृतीय राहुल एवं बालिका वर्ग में प्रथम ममता जोशी, द्वितीय तृप्ति मण्डल व तृतीय ज्योति मण्डल ने स्थान प्राप्त किया जिन्हे मंत्री द्वारा वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, किच्छा विधायक श्री राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, मुख्य जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी एनएस नबियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एएसपी ममता बोहरा, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, खिलेन्द्र चैधरी, राजेश कुमार, विकास सक्सेना, भारत भुषण चुघ, डीएन मिश्रा, विजयनाथ, आवेन्द्र कुमार, शान्ति देवी, अमरजीत सिंह सहित जनता आदि उपस्थित थे।