भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर सोढ़ी कॉलोनी निवासी श्री नीरज गगनेजा जी स्वामी गगनेजा जनरल स्टोर मनिहारी गली की सुपुत्री एवम उज्ज्वल गगनेजा सन्नी (वसुंधरा ग्रुप ) की भतीजी कु साक्षी गगनेजा उम्र 20 साल का आकस्मिक निधन हो गया दुख की इस घड़ी में सामाजिक सोच रखते हुए पिता ने बड़ा हृदय करते हुए *नगर की नेत्रदान संस्था सोचो डिफरेंट* से संपर्क किया गया तत्पश्चात सीएल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद की टीम द्वारा सफलतापूर्वक नेत्रदान लिए गए अब किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी और दिवंगत बिटिया कु साक्षी गगनेजा जी हमेशा के लिए अमर हो गई जाते जाते किन्ही दो लोगो को रोशनी दे गए दिवंगत आत्मा को क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने एलायंस सोसायटी,व्यापार मंडल गदरपुर,भारत विकास परिषद,श्री सनातन धर्म सभा,पंजाबी महासभा ,हेल्प टू अदर्स सोसायटी,पूर्व पार्षद गुरदीप गाबा, समाजसेवी संजय ठुकराल आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की