Monday, July 14, 2025

रिहायशी इलाकों में मूवमेंट करते नजर आ रहे दो गुलदार

Share

भोंपूराम खबरी। अल्मोड़ा में गुलदार का खौफ लगातार बढ़ रहा है। जंगल छोड़कर गुलदार रिहायशी इलाकों में मूवमेंट करते नजर आ रहे है। मामला बीती रात का है। अल्मोड़ा शहर के चीनाखान मोहल्ले में मूवमेंट करते दो गुलदार एक साथ सीसीटीवी में कैद हो गए। गुलदार के मूवमेंट का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दो गुलदारों के एक साथ शहर में दिखने से लोग खौफजदा है।

वही, स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मजोज सनवाल ने कहा कि पहले भी चीनाखान इलाके में गुलदार दिखा था। कभी कोई अनहोनी न हो इसलिए वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाहि नहीं की।

Read more

Local News

Translate »