Sunday, April 27, 2025

राहुल गांधी पर उत्तराखंड में भी मानहानि का केस दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होते हुए नहीं दिखाई दे रहीं है । राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने बाद अब उत्तराखंड में भी उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ सकतीं हैं।

बताया जा रहा है कि आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में राहुल गांधी पर मानहानि का केस दायर किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह ने मामले को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज कर अग्रिम सुनवाई के लिए 12 अप्रैल 2023 मुकर्रर की है। दायर वाद में शिकायतकर्ता कमल भदौरिया ने कहा कि आरएसएस से देशवासियों की भावनाएं जुड़ी है। इसके बावजूद राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र अंबाला में आयोजित सभा में आरएसएस के प्रति अभद्र टिप्पणी की।

Read more

Local News

Translate »