Saturday, April 26, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 सर्विस लाइन पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों से हो रही फ्रेंड्स कालोनीवासियो को समस्या

Share

भोंपराम खबरी, रुद्रपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लाइन पर ट्रक चालकों द्वारा अवैध रूप से ट्रकों को पार्क करने से फ्रेंड्स कालोनी व अन्य क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या के निमित विधायक शिव अरोरा ने स्थानीय पार्षद व कालोनीवासियों के साथ जाकर मोके की स्थिति को जाना व तत्काल रुद्रपुर SDM सहित ट्रैफिक इंचार्ज टी आई से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर स्थिति को सुधारने को कहा जिसपर मौके पर CPU कर्मियों को अवैध रूप से खड़े ट्रकों हटाने व भविष्य में ऐसी स्थिति न हो उसके लिये निर्देशित किया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से सर्विस रोड पर अनावश्यक रूप से ट्रकों का खड़े होने से जाम जैसी स्थिति व आस पास के क्षेत्र वालो को समस्या हो रही थी जिसको देखते हुए आज मोके पर आ के स्थिति को देखा और सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने हेतु वार्ता की। इस दौरान पार्षद रजनी रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र श्रीधर, शेलेन्द्र रावत व अन्य कालोनीवासी मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »