Saturday, February 8, 2025
16.4 C
Uttarakhand

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जीते पदक

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर,। उधम सिंह नगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वाधान में द्वितीय निःशुल्क जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता 2023 का आयोजन रूद्रपुर के प्रतिष्ठित जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल रूद्रपुर के ऑडिटोरियम में किया गया। सर्वप्रथम जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत व वंदना गाकर अतिथियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति अनुष्का बडोला, सीओ, ऊधम सिंह नगर, विशिष्ठ अतिथियों में जिला टैक्स बार एसोसियेशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भूपेश चंद्र दुमका, जिला जु-जित्सू ऐसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती, जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल का वाइस चेयरमैन सतनाम चावला, प्रिंसिपल ए.जे. बटसर, वाइस प्रिंसिपल साधना बटसर, किशोर सिंह, रघु रावत द्वारा सयुंक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुष्का बडोला ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त बनाने के लिए जिला जुजित्सु संघ द्वारा किया गया कार्य अत्यधिक सराहनीय है, एवं समाज में लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि वो सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें। उन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। महिलाओं के विकास के बिना देश और समाज का विकास अधूरा है।

 

भूपेश चंद्र दुमका ने कहा कि बालिकाओं को किसी भी स्तर पर घबराने की जरूरत नहीं है। आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं, ताकि वह परिवार की जिम्मेदारी भी संभालने में पीछे न रह सके। साथ ही जिला जुजित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओ के प्रति सभी महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त व जागरूक करना है, जिससे कि सभी बालिकाएं व महिलाएं आत्मरक्षा को सीखते हुए अपने जीवन में आत्मरक्षा को प्रथम स्थान देकर अपनी रक्षा कर सकें।

उक्त प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला जुजित्सु संघ के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे जनपद से लगभग 150 बालिकाओ ने विभिन्न वर्गों की फाइटिंग स्पर्धा में जोहर दिखाते हुए पदक जीते। जिसमें सब जूनियर आयु वर्ग की विभिन्न भार की फाइटिंग स्पर्धा में चारूल शर्मा, प्रभसीरत, अनाया शाहनी, काशवी शर्मा, बानी कौर, गीतांजलि, मानवी, अंशिका शर्मा, अंशिका साहनी, रूप कौर ने स्वर्ण पदक, सहजप्रित कौर, इजा फातिमा, प्रतिष्ठा, ऋषि का बजाज, लावण्या, अनन्या कुमार, संजीवनी तिवारी, पीहू ठाकुर, एकता, जस गुन ने रजत पदक एवं प्रियांशी, दिव्यांशी, वंशिका, सहज प्रीत, अर्शी हालदार, रितु, नैंसी ने कांस्य पदक प्राप्त किए।

प्रतियोगिता के दौरान जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर रेंशी विनय कुमार जोशी को जिला जुजित्सु संघ ऊधम सिंह नगर के सभी पदाधिकारियो, प्रशिक्षकों, खिलाडी एवं जीआरडी इंटरनेशनल परिवार की और से विनय जोशी को तलवार, पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर भव्य रूप से सम्मानित किया गया। भारत भूषण ने बताया कि विनय कुमार जोशी को जु-जित्सू मार्शल आर्ट को सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों पर पहुंचाने एवं सराहनीय कार्य करने पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

और उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चुनाव हुए। जिसमें विनय कुमार जोशी को जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया । साथ ही वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले एशियन खिलाड़ी है, जिन्होंने वर्ष 2016 में वियतनाम में आयोजित हुए पांचवी एशियन बीच गेम्स, वर्ष 2017 में तुर्किस्तान में आयोजित हुई पांचवी एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट्स गेम्स में एथलीट के रूप में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। एवं यंगेस्ट प्रेसिडेंट बनने का खिताब भी हासिल किया है।

इस अवसर पर आयोजक सचिव ऋषि भारती द्वारा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर अतिथियों एवं जीआरडी विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पदक प्राप्त करने पर जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल की जु-जित्सू टीम ने प्रथम स्थान, जीजीआईसी फाजलपुर महरौला रुद्रपुर की टीम ने द्वितीय स्थान एवं ऋषि मार्शल आर्ट एकेडमी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शोभा तिग्गा, जॉनी हिराम, कैनाथ लाल, वसीम खान, यतेंद्र कुमार, शेखर चौधरी, विक्रम भंडारी, नरेंद्र कुमार, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, कमल सिंह, कंचन बसेरा, जयप्रकाश, आकृति कौर, लवली विश्वकर्मा, शिवानी ,मधु अमन सिंह, मुकेश कुमार, मिंटू सैनी, मनदीप कौर सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »