Saturday, March 22, 2025

राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की टीम एसएसपीएस से रवाना

Share

भोंपूराम खबरी। नगर के गुलरभोज रोड एस0एस0पी0 स्कूल गदरपुर में संचालित उत्तराखण्ड चॉकबॉल टीम के प्रशिक्षण कैम्प के समापन पर उत्तराखण्ड चॉकबॉल टीम के खिलाड़ियों को किट एवं ट्रैक सूट वितरित किये गये। चॉक बॉल टीम 2 दिसम्बर से जेवीएस हापुड़ में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए रवाना हो रही है। यहां आपको बता दे कि पुरुष टीम के कोच केवल कम्बोज व महिला टीम कोच रेखा रहेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज काण्डपाल ने बताया कि उत्तराखण्ड की इस टीम में गदरपुर में चल रहें एसएसपीएस स्पोर्टस एकैडमी गदपुर के कई खिलाड़ी शामिल हैं, जो कि उत्तर प्रदेश जाकर चॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी डीपी सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दी। वही खेल परिशिक्षण करा रहे पीटीआई प्रदीप चैधरी ने बताया प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी। आशा करते है कि इस विद्यालय से उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने जो बच्चे रवाना हो रहे है वह खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सपना साकार करेंगे। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र प्रसाद, उमेश चैहान, प्रदीप चावला आदि सदस्य उपस्थित रहें।

Read more

Local News

Translate »