Monday, July 14, 2025

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मेयर रामपाल ने किया शुभारम्भ

Share

भोंपुरम खबरी,रूद्रपुर । जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर के पंजीकरण कक्ष पर  मेयर रूद्रपुर रामपाल सिंह  द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर, डा० राजेश सिन्हां  द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 22.08.2023 को 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को एलबेण्डाजोल की दवाई सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में खिलाई जाएगी।

जो बच्चे कृमि मुक्ति दिवस के दिन दवाई खाने से छूट जाऐंगे उन्हे 29 अगस्त मॉपअप डे के दिन एलबेण्डाजोल दवाई खिलाई जाएगी इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० हरेन्द्र मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० एस० राम, डा० उदय शंकर, डा० नागेन्द्र चौधरी,  नरेन्द्र तिवारी, श्रीमती नन्दी, श्रीमती नीलम डोगरा, श्रीमती शीला,  हेम चन्द्र पन्त, श्रीमती दीपा जोशी,  डोरी सिंह, श्रीमती कल्पना बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »