3.1 C
London
Tuesday, January 21, 2025

रामलीला मंचन का समाजसेवी भारत भूषण ने ने किया शुभारंभ

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा रम्पुरा में श्रीश्री शिव मंदिर चौरासी घंटा कमेटी द्वारा आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला के पांचवें दिन की रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं प्रदेश सहसंयोजक चुनाव प्रबंधक कमेटी भाजपा भारत भूषण चुघ ने दीप प्रज्वलित करने के साथ प्रभु श्री राम जी की आरती कर किया।

इस मौके पर श्री चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम ने परिवार से पहले अपने कर्तव्य को हमेशा सर्वोपरी रखा। उन्होंने कहा हम सबको श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने चाहिए। साथ ही उनके चरित्र से प्रेरणा भी लेनी चाहिए। श्री चुघ ने कहा कि अपने घरों में श्री रामचरित मानस की कथा पढकर उसमें दी शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम की लीलाओं को देखकर हमें इससे शिक्षा लेनी होगी। अपने माता पिता, गुरुजनों सहित सभी वरिष्ठ जनों का आदर सम्मान करना सीखना होगा। समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाना होगा। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा राजा दशरथ मरण व राम केवट संवाद आदि की लीला का सुंदर मंचन किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »